Up Board Exam: जाने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे करें इस साल
Up board exam: उत्तर प्रदेश और केन्द्रय माद्धयमिक शिक्षा बोर्ड परिषद् की सारी परीक्षाऐ फरवरी में होंगी up board exam की परीक्षा 22 फरवरी को शुरू हो रही है और सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।
सभी बोर्ड के छात्रों को सिलेबस की रिविज़न के साथ ही अपनी नींद और खान पान पर ख़ास कर ध्यान देना है। इस साल 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट ने परीक्षा के लिए स्टूडेंट ने 55,08,206 रजिस्ट्रशन कराया है।
यूपी बोर्ड up board exam परीक्षा में नक़ल और पेपर लीक होने वाली घटनाओ में सख्त नियम लागू हुए हैं। यूपी और बिहार सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को स्ट्र्रेस दूर करने के लिए अपने टाइम सेडुअल पर काम करें।
यूपी बोर्ड board exam परीक्षा नींद पूरी करने से अच्छे आएंगे मार्क्स:
बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स के लिए करना होगी नींद अच्छे से पूरी तब ही आप पढ़ाई मन लगाकर कर पाएंगे अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी तो आप नहीं कर पाएंगे अच्छे से परीक्षा की तैयारी तभी आपका रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा board examबोर्ड की परीक्षा में अच्छी पर्सेंटेज के लिए आपको नींद की टाइमिंग पर धयान देना चाहिए। बोर्ड परीक्षा के समय आपको स्ट्रेस होगा इसीलिए आप अपनी नींद पर ध्यान दे।
यह भी पढ़े: आइये जानते है, शिक्षा के लिए क्या-क्या सरकारी योजनाए है।
खाने पिने पर ध्यान दे। खाना समय पर खाये खाने में हरी सब्जियों का सेवन करे ज्यादा से ज्यादा और बादाम काजू अखरोट ये सारी मेवा खाये जिससे आपका दिमाग पढ़ाई में लगेगा और आप अच्छे नंबर से पास होंगे सुबह जल्दी उठे सुबह को हमारा दिमाग बिलकुल शांत होता है।
इसीलिए सुबह के टाइम जो हम पढ़ते हैं हमे याद रहता है हमारे दिमाग में फिट हो जाती है जो भी हम याद करते हैं सुबह के समय आप ठंडी ठंडी हवा का आनंद लेकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।