मजदूरों की सुकून भरी आवाज़ सुनकर मिली मजदूरों के परिवार को राहत
कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी के अँधेरी सुरंग में करीब 41 मजदूरों के वह फसने की खबर सामने आयी जिसने लोगो को असमंजस में डाल दिया। वही उनके परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। उनके परिवार के लोग उनकी सलामती के लिए भगवन से दिन रात प्राथना कर रहे है। जहाँ 41 मजदूर उस अँधेरी सुरंग में 10 दिन से अपनी जान के लिए लड़ रहे है वही रेस्क्यू टीम ने उन्हें पूरी सही सलामत निकलने के प्रयास में जुट गयी है। रेस्क्यू टीम ने उन तक टेलीफोन लाइन पंहुचा दी है जिससे उनसे बात की जा सके उनके हाल जांचे जा सके। इसी बीच टनल से एक मजदूर से बात करने का ऑडियो सामने आया है। उन्हें वाकी टाकी पर बात करते सुना जा सकता है।
41 मजदूरों का वीडियो 21 नवंबर को सुबह 4 बजे सामने आया है जिसमे सारे ४१ मजदूरों को सुरक्षित देखा जासकता है। जिसमे उन्हें चहल कदमी करते हुए और कण्ट्रोल रूम से बात करते हुए देखा जा रहा है।
मजदूरों का अपने परिवार वालो के लिए मैसेज
21 नवंबर को सुबह 4 बजे रिकॉर्ड हुए ऑडियो में मजदूर ने कहा -“घरवाला गांव वाला सबको मेरे लिए सलाम बोल रहे हैं… यहां हम लोग सब ठीक हैं…सब खैरियत है कोई दिक्कत नहीं है.. खाने-पीने की चीजें मिल रही है… बढ़िया हैं हम लोग…सारी चीजें अवेलेबल है और खाना टाइम टू टाइम मिल रहा है कोई दिक्कत नहीं है.. इंशाअल्लाह हम लोग एक से दो दिन में आराम से बाहर आ जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है।”
यह भी पढ़े: IGL ने दिया दिल्ली -एनसीआर लोगो को महंगाई का झटका
रेस्क्यू टीम ने मजदूरों तक पहुचायी खिचड़ी
बचाव राहत में लगी टीम ने अब तक 6 इंच चौड़ी पाइप जो करीब 53 मीटर लम्बी है उसे सुरंग के अंदर फसे मजदूरों तक सफलता पूर्वक पहुंचाया जा चूका है। इस पाइप के जरिये अंदर फसे लोगो तक खिचड़ी,संतरा और पानी पहुंचाया गया है। इसी के साथ साथ DRDO रोबॉट रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से सुरंग में फसे लोगो तक मोबाइल, पावर सप्लाई चार्जर और वाई फाई सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।