ताजा खबर

Ram Mandir : रामलला मंदिर के निर्माण का काम फिर से शरू किया जयेगा

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला मंदिर का काम फिर से शरू किया जायेगा। पहले चरण के साथ साथ दूसरे चरण के काम शरू होने का अनुमान लगाया जारा है। श्री राम लला के मंदिर में स्थापित होने के बाद से ही रोज़ ही अयोध्या में लाखो भक्तो का मेला देखने को मिल रहा है। रोज़ ही लाखो का चढ़ावा भगवान् राम मंदिर में चढ़ाया जारा है। श्री राम मंदिर का गर्भ गृह बन कर तैयार हो चुका है , जिसमे भगवन राम लला की स्थापना हो चुकी है जिसका भक्त बड़े ही रूचि के साथ राम लला का दर्शन कर रहे है।  माना जारा है की राम मंदिर को तीन मंजिला बनाया जा सकता है।

रात मे किया जयेगा राम मंदिर का काम

लाखो भक्तो की आस्था देखते हुए यह विचार किया गया की आखिर कैसे राम मंदिर के निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जाये, दर्शन के लिए आये भक्तो की भीड़ देखते हुए कार्य को आगे बढ़ाना मुश्किल है। इस विषय को समझते हुए राम मंदिर निर्माण समिति ने दो दिन की बैठक की जिसमे यह निर्णय हुआ की राम मंदिर का कार्य दिन की जगह रात में किया जायेगा। जिससे दर्शन के लिए आये भक्तो को कोई भी असुविधा न हो।

यह भी पढ़े: Ram Mandir News: राम लला के मंदिर में चढ़ा 12 करोड़ का चढ़ावा

सुविधाओं का रखा जायेगा खास ख्याल

अभी भक्तो की भीड़ देखते हुए अनुमान लगाया जारा है की चैत्र राम नवमी में श्रद्धालुओ की संख्या और भी बढ़ जाएगी जिसे देखते हुए श्री राम मंदिर जन्मभूमि के जगह के ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने कहा की जितने भी तीर्थ यात्रिओ के आने वाली सड़के है उन सभी को राम नवमी से पहले ही बाना दिया जायेगा जिससे तीर्थ यात्रियों को राम लला के दर्शन में कोई भी असुविधा न हो, वो आराम से श्रद्धा से श्री राम भगवन का दर्शन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *