PM मोदी राहुल गाँधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर क्या बोले
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा: की मैंने पहले ही बता दिया था के सहजादे हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं इसीलिए अब अमेडी से हट कर रायबरेली की सीट चुननी पड़ेगी यह लोग घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत मैं भी इन लोग को यही कहूंगा डरो मत भागो मत।
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बर्द्धमान में पहुंचे थे और चुनावी जनसभा को सम्भोदित किया था PM मोदी ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर तंज कसा PM मोदी जी ने कहा मैंने यह पहले कहा था की राहुल गाँधी वायनाड हार जायेंगे और अब वह नई सीट खोज रहे हैं।
और उनके चेले चपाटे कह रहे थे की वह अब अमेठी से लड़ेंगे चुनाव लेकिन अब वह इतना डर गए हैं की बयनाद से भागकर अब रायबरेली पहुंच गए हैं। वह पुरे देश में घूम घूम कर यह कहते हैं की डरो मत डरो मत आज मैं कहना चाहता हूँ की डरो मत
PM मोदी ने कहा मैं भी यह बताना चाहता हूँ की कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। इस बार चुनाव पहले से कम सीटों पर चल रहे हैं। PM मोदी ने यह भी कहा PM मोदी का कहना है इस चुनाव का नतीजा बिलकुल साफ़ है यह बात मैंने पहले भी कही थी की उनके सबसे बड़े नेता चुनाव का सामना नहीं करेंगे भाग जायेंगे। सहजादे चुनाव हारेंगे इसीलिए वह नई सीट की खोज कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में चलाएगी अभियान
वह इसीलिए दूसरी सीट खोज रहे हैं क्युकी वह डर रहे हैं की हार जायेंगे अमेठी से चुनाव इसीलिए वह रायबरेली भाग गए। यह चुनाव जीतने के लिए देश को बाटने के लिए चुनावी मैदान का उपयोग कर रहे हैं मैं उनसे यह कहना चाहता हूँ डरो मत भागो मत।