अन्यताजा खबरबिज़नेस

Paytm के शेयर में आया अचानक बदलाव आइये जानते हैं

Paytm के शेयर में आयी जोरदार तेजी शेयर मार्किट में शुरू होने से पहले ही फिनटेक फर्म के शेयर 5 फीसदी बढ़ गए हैं और यह उछलकर 358 रूपये तक पहुंच गया है

फिनटेक फर्म के शेयर मार्किट में कारोबार शुरू होने के बाद इसमें अपर सर्किट लग गया है। और इसके शेयर उछलकर 358.35 रूपीस तक हो गया है। शेयर में उछाल आने के बाद Paytm के पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन का मार्किट कैपिलाइजेशन बढ़ गया है।

Paytm के शेयरो में आयी तूफानी तेजी के बारे में आइये जानते हैं:

सबसे पहले हम बात करेंगे Paytm के शेयर की तेज़ी के  बारे में तेज़ी से उछाल आया है इसमें  इसका शेयर बहुत बढ़ गया है शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। वही दूसरी ओर वन 97  शेयर खुलने के बाद 5 फीसदी बढ़ा है बीते कुछ दिनों में इसमें कुछ बदलाव आया है इसमें लगातार गिरावट आयी है

यह भी पढ़े: कल से सोलर कंपनी का IPO करेगा सबको मालामाल! प्राइस बैंड हुआ 115 रूपये

इसके चलते 8.58 फीसदी गिरावट आयी है कंपनी के मार्किट कैपिटलाइजेशन Paytm market उछलकर 22760 करोड़ रूपये के लेवल पर आ गया है। इसके कुछ दिन पहले शुक्रवार को पेटीएम का शेयर  341.30 रूपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। पेटीएम के शेयर की यह उछाल पहले ही दिन से ही यह उम्मीद की जा रही थी, बीते कुछ दिन पहले संकट में  फसी यह फिनटेक फर्म अब पेटीएम के शेयर में बहुत ही तेज़ी से उछाल आया है इसका शेयर बढ़ गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm की  बैंकिंग शाखा पेटम पर वैन की डेडलाइन को 29 फरवरी 2024  से आगे बढ़कर 15  मार्च तक करदी  है। मतलब के पेटीएम को 17 दिन तक का और समय मिल गया है और इसके गिरहाक इन 15 दिनों के अंदर  इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *