अन्यताजा खबरराजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आये बरेली में 1200 पुलिस कर्मी रहे तैनात।

योगी आदित्यनाथ आये बरेली में 1200 पुलिस कर्मी थे तैनात।

मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आये और बुधवार को उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात दी शहरवाशियों को बरेली क्लब के मैदान में जनसभा हुई पुलिस कर्मी इसे लेकर देर रात तक तैयारियां करने में लगे रहे। मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए बरेली के 1200 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया।

बरेली में पुरे दिन रहे मुखयमंत्री:

तीन हज़ार करोड़ के विकास की बात। और साथ ही मंडलीय समीक्षा के विकास पर बैठक की। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह के निधन पर उनको परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। मुखयमंत्री योगी कार्यालय पर 11.45 पर पहुंच गए। शहर में मुखयमंत्री के कार्यक्रम के चलते पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन लागू किया।

मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने में कहा अब जातिवाद और परिवारवार विभाजन की राजनीती करने वाले लोगो के सामने सकंट खड़ा हो गया है। मुखयमंत्री जी ने कहा आज आप किसी भी राजय में जाइये और बताये की हम उत्तर प्रदेश से हैं तो लोगो की ख़ुशी दिखती है उनके चेहरे पर। आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे बेस्ट स्टेट में से एक है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने चुनाब प्रचार के अंतिम दिन क्यों करी झारखण्ड रैली ?

सीएम योगी का संबोधन:

मोदी जी का विज़न है। सीएम ने बताया हमारा मिशन है और कहा हमारी सरकार के तहत हमारी सरकार बिना भेदभाव के योजनाए उत्तर प्रदेश की सारी जनता को बिना भेदभाव के उप्लभ्ध करा रही है। सीएम योगी पहुंचे बरेली मंत्रियो और संसंदो ने किया सुवागत। योगी ने जनता को सम्बोधित भी किया।

सीएम योगी अदिथायनाथ जी के सम्भोधन में सबसे प्रमुख अयोधया का राम मंदिर रहा। योगी ने सबसे पहले नाथ नगरी को नमन किया। योगी जी ने कहा पीएम मोदी के विज़न पर भरोसा करके जीत हासिल कराई आज 3400 करोड़ की सौगात देने आया हूँ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा पिछले दफा में आया था तो उस समय मैंने कहा था। डबल इंजन के साथ ट्रीप्पल इंजन भी होना जरुरी है। आप सभी का धनयवाद आपने उमेश गौतम को महापौर चुना उसके लिए धन्यवाद। 3400 करोड़ परियोजनाएं विकास शिक्षा, और स्वस्थ से जुडी हैं। बिना भेदभाव के विकास की योजनाओ का सभी को लाभ मिल रहा है। अयोध्या के काशी प्रयागराज में काम चल रहा है।

बरेली के स्टेडियम में सीएम योगी ने लगाए शॉट बैडमिंटन खेल कर:

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के साथ खेला था खेल। बरेली क्लब में सम्भोधन करने के बाद बरेली स्टेडियम पहुंचे सीएम वहां जमकर शॉट मारे बेडमिंटन खेल कर इनडोर स्टेडियम का उद्धघाटन करने के लिए गए थे योगी। स्टेडियम के उद्धघाटन के बाद अधिकारीयों ने  सीएम योगी आदित्यनाथ को बेटमेंटन खेलने को कहा। योगी बेटमेंटन खेलने गए वैसे ही वितमंत्री सुरेश खन्ना को भी बुला लिया उनके साथ खेला बेटमेंटन योगी जी का स्टेडियम के खिलाडी बहुत समय से इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *