अन्यताजा खबरलाइव न्यूज़वायरल न्यूज़

धधकते हुए ज्वालामुखी के अंदर महिला गिरी हुई दर्दनाक मौत

महिला गिरी धधकते हुए ज्वालामुखी में: हुई दर्दनाक मौत पति खींच रहा था फोटो इंडोनेशिया में एक चीनी महिला के साथ बहुत ही भयानक हादसा हुआ है। वह अपने पति के साथ ज्वालामुखी के किनारे फोटो खींचवाने के लिए गयी थी ज्वालामुखी के पास होकर पोज़ दे रही थी पति फोटो खींच रहा था इसी बीच महिला का बैलेंस बिगड़ा और वह फिसल गयी वह ज्वालामुखी में 250 फ़ीट अंदर जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गयी।

आप कहीं भी घूमने फिरने जाते हैं तो जाहिर सी बात है आप फोटो तो खीचाते हैं क्युकी यह आज कल का फैशन बना हुआ है लोग अच्छी खूबसूरत जगहों पर घूमने जाते है और खतरनाक जगहों पर भी जाते हैं घूमने और वहां फोटो भी क्लिक करते हैं सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए। इसीलिए क्युकी वह पल उनके लिए यादगार रहे घूमने फिरने फोटो खींचवाने के चक्कर में लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है इंडोनेशिया की एक महिला के साथ वह खतरनाक जगह पर अलग अलग तरह के पोज़ देकर अपनी फोटो खीचवा रही थी। लेकिन उसने के फोटो के चक्कर में अपनी जान गवा दी।

यह भी पढ़े: हवाई जहाज़ से गिरा Iphone एक खरोच तक नहीं आयी।

महिला ज्वालामुखी के 250 फ़ीट अंदर गिर गयी और इससे उसकी मौत हो गयी स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह महिला ज्वालामुखी के किनारे पर जाकर पोज़ दे रही थी उसका पति उसकी पिक्चर ले रहा था।  इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ गया और महिला लड़खड़ाकर ज्वालामुखी के अंदर जा गिरी उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इसीलिए आप कहीं भी घूमने जाये तो खतरनाक जगहों पर पिक्चर न ले उस महिला की बहुत दर्दनाक मौत हुई थी। रिपोर्टर के मुताबिक बचावकर्मियों को महिला का शव निकालने  में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा प्रयटकों को माउंट इंजन पर चढ़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *