ताजा खबरबिज़नेस

कल से सोलर कंपनी का IPO करेगा सबको मालामाल! प्राइस बैंड हुआ 115 रूपये

कल 8  फरवरी को सोलर  में निवेश करने की सोच रहे है तोह अपने हाथो से यह सुनहरा मौका जाने न दे। क्यूकि कल 8  फरवरी को ख़ास मौका आ रहा है , जिसको आप चाह कर भी गवाना नहीं चाहोगे।

Solar IPO : कल सोलर आईपीओ में निवेश करने वाका इंतज़ार कर रहा है।लो के लिए बेहद ही जबरदस्त मुका उन  क्यूकि कल सिस्टम मैन्युफैक्चरर अल्पेक्स सोलर  आईपीओ निवेश के लिए खुलने जरा है। 12  फरवरी सोमवार तक इसमें दांव लगाने का मौका है। जिसमे अल्पेक्स सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 109  से 115  रुपये  प्रति शेयर तय किया जा चूका है। एंकर निवेशकों के लिए 7 फरवरी  से ही यह इशू खोलने का तय किया गया है। यह अल्पेक्स सोलर आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है।

क्या है योजना : आईपीओ से मिली धन राशि से अल्पेक्स अपने सोलर मॉडल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को  और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाह रहे है।  इसलिए यह योजना बनाई गयी है की इसकी क्षमता को 450 मेगावाट से बढ़ाकर 1.2 गीगावाट तक कर दी जाये जिसमे करीब 19.55 करोड़ रुपये  की लागत लग जाएगी। साथ ही साथ सोलर मॉडल के एल्युमीनियम फ्रेम बनाने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जाएगी जिसमे लगभग 12.94 करोड़ रुपये लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पड़े : Ram Mandir : रामलला मंदिर के निर्माण का काम फिर से शरू किया जयेगा

वही अगर जानकारों की मानी जाये तो ग्रे मार्किट में इसका प्रीमियम भी अवलेबल है जिसकी कीमत मात्र 195 रुपये है। जिसका सीधा सा मतलब है की एल्पेक्स कमपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 310 रुपये पर की जा सकती है, इसका अनुमान लगाया जा रहा है । अगर ऐसा हुआ तो पहले ही दिन निवेशकों की लौटरी ही लग जाएगी , 170 परसेंट मुनाफा होने उम्मीद लगायी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *