ताजा खबरबिज़नेसलाइव न्यूज़

IPO 200 रूपए पर लिस्ट शेयर बाजार में निवेशकों को हुआ फायदा

IPO की धमाकेदार एंट्री:

कंपनी एसएमई एनएसई में लिस्ट 55% के प्रीमियम के साथ IPO 200 रूपये पर हुई है।

Deem Roll Tech IPO डीम रोल टेक आईपीओ की धमाकेदार एंट्री हुई शेयर बाजार में आईपीओ निवेशको के लिए 20 फरवरी को खुला था। इन्वेस्टर्स के पास सिर्फ 22 फरवरी तक दांव लगाने का समय था कंपनी ने अपने फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 129 रूपये प्रति शेयर किया था। कंपनी ने 200 शेयरों का लॉट बनाया था। रिटेल निवेशको के लिए इस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,29,000 रूपये का दांव लगाना पड़ा था।

आज कल शेयर बाजार दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है शेयर की प्राइस बढ़ती जा रही है इसके चलते निवेशकों की भी संख्या बढ़ रही है हर कोई शेयर में इन्वेस्ट कर रहा है आप भी कर सकते हैं आईपीओ के शेयर 200 रूपये पर लिस्ट हुए हैं। एक्सेंट माइक्रोसेल के शेयर लिस्ट होने के ठीक बाद शेयर 5 पर्सेंट के तेज़ी से 315 पहुंच गया। एक्सेंट माइक्रोसेल आईपीओ का प्राइस 133 से 140 रूपये रहा। एक्सेंट माइक्रोसेल के आईपीओ का टोटल सब्सक्रिप्शन 362.41 गुना हुआ है।

कंपनी के IPO का साइज 29.26 करोड़ रूपये का था, कंपनी ने आईपीओ के जरिये 22.69 लाख रूपये के शेयर जारी किये थे। ज्योति प्रसाद भट्याचार्य और देव ज्योति प्रसाद भट्याचार्य डीम रोल टेक के प्रमोटर्स हैं

यह भी पढ़े: पहले ही दिन में शेयर 300 के पार पहुंचे IPO में 140 रुपये था।

इश्यू के पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी का हिस्सा 92.18 था। जबकि अब इश्यू के बाद यह घटकर 67.12 प्रतिशत रह गया है। तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी को साल 2023 सितम्बर में कुल प्रॉफिट टैक्स के भुगतान के बाद करोड़ रूपये का हुआ है।

3 दिन के सब्सक्रिप्शन के बाद IPO को 266 गुना सब्स्क्राइब किया गया था, लास्ट दिन मतलब 22 फरवरी को ओवर आल 256.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला रिटेल कैटेगरी में इस दिन पर 180.50 गुना आईपीओ में सब्सक्रिप्शन मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *