ताजा खबरमनोरंजन

नहीं रही ‘दंगल गर्ल’ बबिता, हुआ 19 की उम्र में निधन

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबिता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया। 17 फरवरी को दिल्ली में उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की। सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद में हुआ है।

दंगल गर्ल के निधन पर जताया शोक

दंगल में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सुहानी ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उनके रोल की बहुत तारीफे भी हुई थी। इसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर भी मिलने लगे लेकिन कुछ समय बाद भी सुहानी ने एक्टिंग से दुरी बना ली और अपनी पढ़ाई पर फोकस करने लगी। सुहानी की मृत्यु की खबर सुनकर आमिर खान ने भी अपना दुःख जताया साथ ही साथ आमिर खान प्रोडक्शन ने सुहानी के निधन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की।  जिसमे उन्होंने सुहानी को स्टार बताया और अपना दुःख जताते  हुए कहा की सुहानी एक स्टार थी और हमेशा रहेंगी।

ट्रीटमेंट हुआ था गलत

सुहानी के परिवार ने सुहानी के निधन के बारे में बात करते हुए बतया की सुहानी का कुछ टाइम पहले पैर में चोट लगी थी, जब हॉस्पिटल में चेक उप कराया तो डॉक्टर्स ने फ्रैक्चर बतया था। जिसके बाद सुहानी का ट्रीटमेंट चालू हुआ। पर कुछ टाइम बाद ही सुहानी को दवाई के साइड इफेक्ट्स होने लगे और बॉडी में लिक्विड बनने लगा। जिस कारन सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बतया जारा है की सुहानी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में बहुत लम्बे समय से एडमिट थी। उनकी दिल्ली में मृत्यु के बाद उन्हें फरीदाबाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

यह भी पड़े : किसानो से मिलने पहुंचे केंद्र मंत्री बैठक में सीएम भगवंत भी शामिल रहे

दंगल के डायरेक्टर ने जताया शोक

दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सुहानी की मृत्यु पर शोक जताया। उन्होंने सुहानी के परिवार के लिए दुआ करते हुए अपना बयान दिया और कहा की सुहानी बेहद की खुश इंसान थी। जिंदगी से भरपूर थी। सुहानी की अचानक मृत्यु की खबर मिलना बेहद की शॉक और दुःख देने वाला है। और वह सुहानी के परिवार के लिए उनकी तरफ से संवेदनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *