ताजा खबर

सीआईडी के चहिते किरदार फ्रेडी ने कहा दुनिया को अलविदा

भारत में आये दिन लोगो के मनोरंजन के लिए बहुत सारे धारावाहिक टीवी पर देखने को मिलते है। उन्ही में से एक है सोनी चैनल पर आने वाला सीआईडी, हिंदी भाषा में प्रसारित होने वाला एक धारावाहिक। जिसे भारत में सबसे लम्बे समय तक चलने वाले धारावाहिक के नाम से भी जाना जाता है। यह टीवी शो अपराध और जासूसी शैली पर आधारित है। टीवी की दुनिया सीआईडी के फैंस के लिए दुःख भरी खबर सामने आयी है।

सीआईडी से मशहूर हुए इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स रोल (फ्रेडी )के अभिनेता दिनेश फडनीस  ने अपने फैंस को अलविदा कह दिया। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है हार्ट अटैक आने के कारण अभिनेता  दिनेश फडनीस (फ्रेडी )हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उनकी ख़राब हालत के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन 5 दिसंबर को सीआईडी के अभिनेता दिनेश फडनीस (फ्रेडी ) ने अपने फैंस का साथ छोड़ दुनिया को अलविदा कह दिया। जिस कारण उनके फैंस सदमे में है।

यहाँ भी पढ़े: साइलेंट वोटर्स ने दिया मोदी का साथ, तीनो राज्यों में छायी मोदी सरकार

सीआईडी के दया ने दी थी उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर

सीआईडी टीवी शो में इंस्पेक्टर दया का रोल निभाने वाले दयानन्द शेट्टी ने दिनेश फड्निस (फ्रेडी ) को हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर जनता को दी थी। जिसमे उन्होंने दिनेश फड्निस (फ्रेडी ) के हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया की उनकी तबियत में सुधार है और उनके जल्दी घर वापसी की प्राथना भी की।

सीआईडी में फ्रेडी का रोल

सीआईडी में दिनेश फ्रेडी के रोल के जरिये शो में शामिल हुए जिसमे उन्होंने लोगो का खूब दिल जीता। दिनेश का रोल सीआईडी में पहले एक गंभीर इंस्पेक्टर का था, लेकिन बाद में अपराध और गंभीरता के चलते थोड़े बदलाव के साथ इनका रोल जोड़ा गया जिसको सीआईडी के फैंस के बीच खूब वाह वाही मिली। आजकल एक्टर दिनेश (फ्रेडी ) को स्क्रिप्ट लिखने में काफी दिलचस्पी होने लग। उन्हें बहुत  बार मराठी फिल्मो की स्क्रिप्ट लिखते हुए देखा गया था। टीवी दुनिया से वह काफी समय तक गायब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *