ऋतुराज का हुआ निधन बॉलीवुड के किंग खान से थी गहरी दोस्ती
ऋतुराज सिंह थे बॉलीवुड के किंग खान के अच्छे दोस्त उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। की शाहरुख़ खान के साथ उनकी बहुत गहरी और पुरानी दोस्ती है, यह दोनों एक्टर बनने से पहले ही अच्छे दोस्त है दोनों एक्टर बैरी जॉन थियटर एक्शन ग्रुप के हिस्सा रहे थे। यह बात है उनके एक्टर बनने से पहले की।
टीवी और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह ने कह दिया दुनिया को अलविदा, कार्डियक अरेस्ट के चलते अभिनेता की जान चले गयी। 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा इसके चलते इनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग भी गम में डूबे हुए हैं। इस बीच ऋतुराज सिंह की पुरानी बातो को याद किया जा रहा है।
गहरे दोस्त थे ऋतुराज और शाहरुख़ खान:
बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं के शाहरुख़ खान और ऋतुराज अच्छे दोस्त थे इनकी बहुत गहरी दोस्ती थी उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की कैसे उनकी दोस्ती हुई थी, ऋतुराज ने किंग खान के बारे में बात करते हुए बताया था। उन्होंने यह भी बताया की हम आपस में एक दूसरे के कपड़े भी शेयर कर लेते थे हम एक साथ रिहर्सल भी करते थे साथ में फुटबॉल भी खेलते थे।
यह भी पढ़े: नहीं रही ‘दंगल गर्ल’ बबिता, हुआ 19 की उम्र में निधन
उन्होंने कहा किंग खान दिल्ली आते थे मुझसे कहते थे तुम यहाँ क्या कर रहे हो मुंबई चलो तुम एक अच्छे एक्टर हो। ऋतुराज का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा। उनके जाने के बाद उनके परिवार में मातम सा छा गया है उनके दोस्त और फैंस उनको याद कर रहे हैं अभिनेता ने अनुपमा, हिटलर दीदी, और दिया और बाती हम, बनेगी अपनी बात जैसे सेरिअल्स में काम किया था और हाल ही में आयी रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फ़ोर्स में भी लीड रोल निभाया था।