ठंड के चलते यूपी के इन जिलों के स्कूलों की पड़ी छुट्टिया
भीषण ठंड और शीतलहर की दोहरी मार के चलते उत्तर भारत के कई जिलों के स्कूलों की छुट्टिया घोषित कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे है लोग, जिससे देखते हुए यूपी के स्कूलों-कॉलेजो की छुट्टियों को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वही बाकि कई स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम बदल कर आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले स्कूलों की छुट्टिया 10 जनवरी तक घोषित की गयी थी।
गोरखपुर
कृष्णा करुणेश जो गोरखपुर के जिलाधिकारी है, उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए और छात्रों के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी 12 वी तक के स्कूलों की छुट्टिया 11 जनवरी से 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। वही फ़िलहाल जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है उन स्कूलों में छात्रों को बहार की जगह क्लास के अंदर बैठ कर परीक्षाएं कराई जाएँगी। इन सब के अलावा यह भी आदेश जारी हुआ है की हो सके तो स्कूल मैनेजमेंट छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का प्रबंध करे।
बलिया
गोरखपुर के अलावा बलिया के जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने 14 जनवरी तक 8वी तक से सभी स्कूलों की छुट्टिया कर दी है। साथ ही साथ यह भी आदेश दिया गया की जो स्कूल दिए गए का का पालन कड़ाई से नहीं करेगा उस स्कूल के तहत आदेश अवहेलना , नियम के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े :ChatGPT क्या है,कैसे काम करता है,इसके क्या फायदे है
नोएडा-ग्रेटर नोएडा
यहाँ के 8वी क्लास तक के सभी स्कूलों का अवकाश 14 जनवरी तक कर दिया गया था। कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से अवकाश बढ़ाने का आदेश दे दिया था।
सहारनपुर
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कोहरे और शीतलहर की कारण माध्यमिक राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, सीआईएससीई,वित्तविहीन, मदरसा बोर्ड समेत सभी स्कूलों की 16 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दे दिया है।