बालो को बनाना चाहते हैं खूबसूरत और घने तो अपनाये ये Tips
बालो को बनाये ताकतवर और घने आंवले के जूस को आप पी भी सकते हैं या आप इसका पेस्ट बना कर बालो पर मास्क की तरह यूज भी कर सकते हैं और आप आंवला खाना चाहे तो खा सकते हैं इससे आपके बाल मज़बूत होंगे और साथ ही आपके चेहरे की स्किन भी बहुत अच्छा ग्लो करेगी।
Bouncy hair tips: अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो आप परेशान न हो ये टिप्स अपनाओ और फिर आप फर्क देखिएगा कितनी जल्दी आपके हेयर बढ़ेंगे आप हेयर वाश करते समय कुछ गलतिया करते हैं शायद इस वजह से आपके बाल रूखे बेजान हो चुके हैं
इसीलिए टूटते हैं आपके बाल अब से आप अपने बालो में सम्पू करने से कुछ समय पहले तेल लगाए कम से कम एक घंटे के लिए लगाए और फिर आप सम्पू करले ऐसा आप हफ्ते में एक बार भी करेंगे तो भी आपके बाल बहुत अच्छे हो जायेंगे और हाँ एक और बात पर ध्यान दे आप जब आप सम्पू करे तो बालो की जड़ो में ही सम्पू लगाए।
ज्यादा देर तक सम्पू न लगा रहने दे अपने बालो में आप सरसो का तेल भी अपने बालो में लगा सकते हैं अगर आपको डेंड्रफ है तो आप सरसो के तेल में एक निम्बू का रस डालकर अपने बालो की जड़ो पर मसाज करेंगे तो आपके बाल घने होने के साथ साथ लम्बे भी होंगे और आपके बाल का सारा डेंड्रफ चला जायेगा।
यह भी पढ़े: आइये जानते हैं धनिया के पानी पिने के क्या फायदे हैं
बालो को चमकदार बनाने के लिए आप एलोविरा भी लगा सकते हैं एलोविरा में विटामिन सी कैप्सूल्स को मिक्स करके अपने बालो में लगाए एक घंटे के लिए बहुत ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा आपके बाल बहुत मुलायम हो जायेंगे और एक दम चमकदार भी ऐसे ही आप इस मास्क को भी हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल बहुत खूबसूरत दिखने लगेंगे।